Gwalior News :ग्वालियर। शहर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ऋतुराज होटल के सामने उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक वीडियो कोच यात्री बस में अचानक आग लग गई। यह बस ग्वालियर से जयपुर के लिए रवाना हो रही थी, तभी शॉर्ट सर्किट के कारण उसमें भीषण आग लग गई। देखते ही देखते बस धू-धू कर जलने लगी। घटना के समय बस के अंदर कोई यात्री मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
Gwalior News :सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है कि शॉर्ट सर्किट कैसे हुआ। प्रशासन ने राहत की सांस ली है कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।