Gwalior News :भूपेन्द्र भदौरिया/ग्वालियर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने डबरा स्थित अंबेडकर धाम का निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ प्रदेश के कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना, सांसद भारत सिंह कुशवाह, पूर्व मंत्री इमरती देवी सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
Gwalior News :सीएम ने अंबेडकर धाम निर्माण के लिए 12 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि देने का ऐलान किया और कहा कि बाबा साहब की जयंती पर यहां हर साल भव्य महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि ग्वालियर में अंबेडकर स्मारक का काम प्रगति पर है।
Gwalior News :डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब के साथ छल किया। उन्होंने कहा, *“कांग्रेस ने बाबा साहब को चुनाव हरवाया, तत्कालीन प्रधानमंत्री ने बाबा साहब का चित्र तक नहीं लगाया। कांग्रेस का दोहरा चरित्र बार-बार उजागर होता रहा है।”*
Gwalior News :सीएम ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करती है और आज जो उपवास, आंदोलन हो रहे हैं, वे सिर्फ नाटक हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब और उनके अनुयायी जानते हैं कि कांग्रेस सिर्फ दिखावा करती है, इसीलिए कांग्रेस बार-बार सत्ता से दूर हो रही है – *दिल्ली में तीन बार और मध्यप्रदेश में 2003 से सत्ता से बाहर है।*
Gwalior News :मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार समरसता की भावना से काम कर रही है और अंबेडकर धाम निर्माण के दूसरे चरण की शुरुआत के लिए वे 5 जुलाई को पुनः यहां आएंगे।
Gwalior News :पूर्व मंत्री इमरती देवी का बयान – “बाबा साहब एक वर्ग के नहीं, सभी वर्गों के हैं
Gwalior News :मध्यप्रदेश की पूर्व मंत्री इमरती देवी डबरा स्थित अंबेडकर धाम पहुंचीं, जहां उन्होंने कहा कि डबरा के लोगों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की ओर से एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। सीएम यहां अंबेडकर धाम निर्माण के लिए 12 करोड़ रुपये की राशि देने आ रहे हैं।
Gwalior News :इमरती देवी ने कहा कि यह धाम बाबा साहब के विचारों को समर्पित होगा और उनकी मूर्ति हर जगह स्थापित है, क्योंकि बाबा साहब किसी एक वर्ग तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वह सभी वर्गों के हैं।
Gwalior News :ग्वालियर हाईकोर्ट में बाबा साहब की प्रतिमा को लेकर चल रहे विवाद पर उन्होंने कहा कि जो भी कोर्ट का निर्णय होगा, वह सबको मान्य होगा। पूर्व मंत्री ने कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा के उस बयान पर भी पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि “अगर मूर्ति नहीं लगी तो सरकार को उखाड़ फेंकेंगे।” इमरती देवी ने कहा कि सज्जन वर्मा खुद ही “उखड़े-उखड़े फिर रहे हैं”, सरकार उखाड़ने की बात करना उनकी हताशा को दर्शाता है।