Breaking
25 Apr 2025, Fri

शांति वार्ता को मौका दे सरकार, सैन्य अभियान पर लगे रोक : माओवादी

बीजापुर \तेलंगाना सीमा | : माओवादी संगठन ने पत्र जारी कर कहा है, हम सभी लोग चाहते हैं समस्या का समाधान शांति वार्ता के जरिए हो. शांति वार्ता के लिए हमारी पार्टी हमेशा तैयार है. हमारी पार्टी के केंद्रीय कमेटी ने भी शांति वार्ता को लेकर पत्र जारी किये थे. विश्वास की कमी को दूर करने के लिए हमारे तरफ से लगातार प्रयास जारी है. लेकिन सरकार की मंशा अलग दिख रहा है. शांति वार्ता के जरिए समस्या हल होने का संभावना रहने के बावजूद, सरकार दमन व हिंसा के प्रयोग से समस्या का समाधान के लिए प्रयास कर रहें है. इसी का नतीजा है बीजापुर-तेलंगाना सीमा पर एक बड़ा सैन्य अभियान को लांच किया गया. इस अभियान को तुरंत रोकना चाहिए, बलों को वापस लेना चाहिए.हम सरकार से अनुरोध कर रहे हैं कि वार्ता के जरिए समस्या का समाधान का रास्ता अपनाये, अनुकूल माहौल बनाये . इस रास्ते से सकारात्मक नतीजा निकलेंगे. बंदूक के बल पर समस्या का समाधान के लिए सरकार द्वारा अमल किये जा रहे, कगार सैनिक अभियान को एक महीने के लिए स्थगित करें. हमारे यह अपील पर सरकार की सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद के साथ हम प्रतीक्षा करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *