नई दिल्ली। Gold Silver Price Today : सर्राफा बाजार में लगातार तीसरे दिन सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। 26 जून 2025 को 24 कैरेट सोने का भाव घटकर ₹98,900 प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि 22 कैरेट सोना ₹90,700 तक पहुंच गया है। इसी तरह चांदी का भाव भी लुढ़क कर ₹1,08,000 प्रति किलो पर आ गया है।
Gold Silver Price Today : सोने की कीमतें गिरने से जहां निवेशकों में हलचल देखी जा रही है, वहीं आम खरीदारों के लिए यह समय बेहद फायदेमंद माना जा रहा है। शादी-ब्याह या आभूषणों की खरीदारी करने वालों के लिए यह अच्छा अवसर साबित हो सकता है।
दिल्ली और मुंबई में 24 कैरेट सोना ₹98,950 और 22 कैरेट ₹90,700 पर बिक रहा है। जबकि जयपुर, लखनऊ, गाजियाबाद और नोएडा जैसे शहरों में दाम थोड़े ज्यादा हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में आर्थिक अनिश्चितताओं और डॉलर की मजबूती की वजह से कीमती धातुओं की कीमतों में यह गिरावट आई है।