रायगढ़ | रायगढ़ ज़िले की गारे पेलमा 4/6 कोल माइंस में डंप कोयले में लगी आग ने अब विकराल रूप ले लिया है। बीते 6 दिनों से खदान क्षेत्र में आग सुलग रही है, जिससे हजारों टन कोयला जलकर खाक हो चुका है। आग की ऊंची लपटें दूर-दूर तक देखी जा रही हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि अब तक कंपनी प्रबंधन द्वारा आग पर काबू पाने की कोई ठोस कोशिश नहीं की गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आग से जहरीला धुआं आसपास के गांवों तक फैल रहा है, जिससे सांस लेने में दिक्कतें हो रही हैं। बावजूद इसके, न तो कंपनी ने फायर सेफ्टी टीम को बुलाया है और न ही जिला प्रशासन ने इस पर कोई सख्त कार्रवाई की है। लगातार जलता कोयला पर्यावरण और ग्रामीणों की सेहत दोनों के लिए खतरा बनता जा रहा है।
स्थिति गंभीर होती जा रही है, लेकिन अब तक न तो जिम्मेदार विभाग जागे हैं और न ही कंपनी प्रबंधन की ओर से कोई जवाबदेही तय हुई है। सवाल उठता है—क्या किसी बड़े हादसे का इंतजार हो रहा है?