Ed News: नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स से जुड़े मामलों की जांच के तहत गूगल और मेटा को नोटिस जारी किया है। एजेंसी का आरोप है कि इन दोनों कंपनियों ने सट्टेबाजी से जुड़ी वेबसाइटों और ऐप्स को अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर बढ़ावा दिया और उनके विज्ञापनों को प्रमुखता से दिखाया।
Ed News:सूत्रों के मुताबिक, गूगल और मेटा के प्रतिनिधियों को 21 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। जांच एजेंसी का कहना है कि इन टेक कंपनियों ने उन ऐप्स और साइट्स को प्रमोट किया जो अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी में लिप्त हैं।
Ed News:यह पहला मौका है जब भारत में कार्यरत किसी बड़ी टेक कंपनी को सट्टेबाजी से जुड़े मामलों में सीधे तौर पर जवाबदेह ठहराया गया है। ईडी की यह कार्रवाई ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ चल रही बड़ी जांच का हिस्सा है, जिसके तहत कई अन्य हाई-प्रोफाइल नामों और डिजिटल मंचों की भी भूमिका की जांच की जा रही है।
Ed News:ईडी की जांच से यह भी सामने आया है कि कई ऐप्स खुद को ‘स्किल बेस्ड गेम’ बताकर असल में सट्टेबाजी का अवैध धंधा चला रहे हैं। इन ऐप्स के जरिये करोड़ों रुपये की कमाई की गई, जिसे हवाला जैसे जटिल नेटवर्क के जरिए इधर-उधर भेजा गया।
Ed News:इससे पहले भी कई फिल्मी सितारों और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है। पिछले हफ्ते ईडी ने 29 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिनमें अभिनेता, टीवी होस्ट और सोशल मीडिया प्रभावित करने वाले लोग शामिल हैं। जिन हस्तियों के नाम सामने आए हैं, उनमें प्रकाश राज, राणा दग्गुबाती और विजय देवरकोंडा जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इन पर आरोप है कि उन्होंने अवैध सट्टेबाजी ऐप्स का प्रचार किया और इसके बदले मोटी रकम प्राप्त की।