ED Charge Sheet : ईडी की चार्जशीट : नई दिल्ली। गुरुग्राम लैंड डील केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार्जशीट दायर की है। ईडी की इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। राहुल गांधी ने इसे “राजनीतिक प्रताड़ना” बताते हुए कहा कि सरकार बीते दस वर्षों से उनके जीजाजी को लगातार निशाना बना रही है।
राहुल गांधी की प्रतिक्रिया
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए कहा,
“मेरे जीजाजी को पिछले दस वर्षों से यह सरकार लगातार परेशान कर रही है। यह ताज़ा आरोपपत्र उसी षड्यंत्र का एक और हिस्सा है। मैं रॉबर्ट, प्रियंका और उनके बच्चों के साथ हूं, क्योंकि उन्हें दुर्भावनापूर्ण, राजनीतिक रूप से प्रेरित बदनामी और उत्पीड़न का एक और हमला झेलना पड़ रहा है।”
उन्होंने आगे लिखा, “मुझे पूरा विश्वास है कि वे सब इस तरह के उत्पीड़न का साहस के साथ सामना करते रहेंगे और अंततः सच्चाई की जीत होगी।”
क्या है गुरुग्राम लैंड डील मामला?
ईडी द्वारा दायर चार्जशीट में कहा गया है कि वर्ष 2008 में रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी Skylight Hospitality ने गुरुग्राम के सेक्टर-83 स्थित शिकोहपुर गांव में 3.53 एकड़ ज़मीन ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज से 7.5 करोड़ रुपये में खरीदी थी। वर्ष 2012 में यह ज़मीन डीएलएफ कंपनी को 58 करोड़ रुपये में बेच दी गई।
ईडी का आरोप है कि यह सौदा गलत जानकारी के आधार पर किया गया और इसमें अनुचित लाभ कमाया गया। जांच एजेंसी का कहना है कि इस लेन-देन में मनी लॉन्ड्रिंग हुई।

ईडी की कार्रवाई और चार्जशीट की प्रमुख बातें
-
चार्जशीट 17 जुलाई 2025 को विशेष अदालत में दाखिल की गई।
-
कुल 11 लोगों को आरोपी बनाया गया है।
-
रॉबर्ट वाड्रा या प्रियंका गांधी का नाम प्रत्यक्ष रूप से आरोपी के रूप में नहीं है, लेकिन उनकी जमीन खरीद-फरोख्त का विवरण चार्जशीट में शामिल है।
-
43 संपत्तियाँ अटैच की गई हैं, जिनमें दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा की जमीनें शामिल हैं।
Read More : Breaking News : चैतन्य को कोर्ट लेकर पहुंची ईडी की टीम, रिमांड में लेने की तैयारी…..
अशोक खेमका की भूमिका
इस प्रकरण की जांच की शुरुआत वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अशोक खेमका द्वारा वर्ष 2012 में की गई जांच रिपोर्ट से हुई थी। खेमका ने शिकोहपुर डील में अनियमितताओं को उजागर किया था, जिसके बाद हरियाणा सरकार ने मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए।
अन्य आरोपित और अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन
ईडी की चार्जशीट में यूएई के व्यवसायी सीसी थंपी, ब्रिटेन के हथियार डीलर संजय भंडारी के रिश्तेदार सुमित चड्ढा समेत कई नाम हैं, जिन्हें पहले ही चार्जशीट में नामजद किया जा चुका है।
प्रियंका गांधी की ज़मीन डील
चार्जशीट में यह भी उल्लेख है कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने 2006 में हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अमीरपुर गांव में 5 एकड़ कृषि भूमि रियल एस्टेट एजेंट एचएल पाहवा से खरीदी और 2010 में उन्हें ही वापस बेच दी। इसी एजेंट से वाड्रा ने भी जमीनें खरीदी और बाद में लौटा दीं।
अगली सुनवाई
मामले में अगली सुनवाई 24 जुलाई 2025 को निर्धारित है।