Durg Crime : दुर्ग। जिले की पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह में शामिल सात पुरुषों और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है, जो अमेरिका और कनाडा के नागरिकों को अपना शिकार बनाते थे। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पूरे मामले का खुलासा किया।
Durg Crime : भिलाई के जुनवानी इलाके स्थित चौहान टाउन के एक फ्लैट (B2) से यह गिरोह ऑनलाइन ठगी का नेटवर्क चला रहा था। गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर फ्लैट से 9 आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ में सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और ठगी के तरीके का भी खुलासा किया है।
Durg Crime : आरोपियों ने बताया कि वे फर्जी इंटरनेशनल मोबाइल नंबर के जरिए अमेरिका और कनाडा के लोगों के मोबाइल और कंप्यूटर में वायरस भेजते थे। इसके बाद खुद को टेक्निकल सपोर्ट बताते हुए टेलीग्राम ग्रुप्स के माध्यम से संपर्क करते और वायरस हटाने के नाम पर 80 से 200 डॉलर तक वसूलते थे। भुगतान ई-वॉलेट के माध्यम से लिया जाता था, जिसे बाद में क्रिप्टोकरंसी में बदलकर गिरोह के मास्टरमाइंड अर्जुन शर्मा के अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता था।
Durg Crime : अर्जुन शर्मा, जो एक होटल में ठहरा हुआ था, को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। वह कॉल सेंटर ऑपरेटरों को 25-30 हजार रुपये महीने की सैलरी देता था। सभी आरोपी शिलांग, मेघालय और बिहार के रहने वाले हैं।
Durg Crime : पुलिस ने कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से 12 लैपटॉप, 14 मोबाइल, इंटरनेट राउटर, बैंक अकाउंट डिटेल्स, पासबुक, एटीएम और क्रेडिट कार्ड सहित कुल 3.38 लाख रुपये नकद और लाखों का सामान बरामद किया है। अब पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों और सरगना तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।