DIG arrested : पंजाब : पंजाब के रोपड़ जिले में सीबीआई ने एक बड़ी भ्रष्टाचार विरोधी कार्रवाई करते हुए डीआईजी रैंक के एक अधिकारी को पांच लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार, आरोपी अधिकारी ने एक मामले में राहत देने के बदले यह रकम मांगी थी। पूर्व सूचना मिलने के बाद सीबीआई ने ट्रैप लगाया और जैसे ही अधिकारी ने रिश्वत की रकम स्वीकार की, उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया।
DIG arrested : सीबीआई को लंबे समय से इस अधिकारी के खिलाफ शिकायतें मिल रही थीं कि वह अपने पद का दुरुपयोग कर मामलों में राहत देने के एवज में पैसे लेता है। इस आधार पर एजेंसी ने गुप्त तरीके से योजना बनाकर कार्रवाई की। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के दफ्तर और आवास पर छापेमारी भी की जा रही है, जहां से भ्रष्टाचार से अर्जित संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज मिलने की संभावना जताई जा रही है।
DIG arrested : सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है। यह कार्रवाई रोपड़ जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सख्त संदेश के तौर पर देखी जा रही है।








