Indore Crime : इंदौर : इंदौर में एक बार फिर निवेश के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। इंदौर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई में खुद को क्रेडिट कार्ड रिकवरी एजेंट बताने वाले एक ठग सुमेश शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने दो निजी बैंकों की क्रेडिट कार्ड रिकवरी एजेंसी में सुपरवाइज़र होने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी को अंजाम दिया।
Indore Crime : दरअसल आरोपी सुमेश शर्मा ने खुद को दो निजी बैंक से जुड़ी रिकवरी एजेंसी का अधिकारी बताते हुए पांच लोगों को क्रेडिट कार्ड रोटेशन और फंडिंग स्कीम में निवेश का लालच दिया। उसने इन पीड़ितों से करीब 32 लाख रुपए की राशि निवेश के नाम पर ऐंठी। शुरुआत में उनका भरोसा जीतने के लिए कुछ रकम वापस भी लौटाई, जिससे लोग और भी बड़ी राशि निवेश करने को तैयार हो गए।
Indore Crime : हालांकि, बाद में सुमेश शर्मा करीब 19 लाख रुपए लेकर फरार हो गया और किसी भी तरह का रिटर्न देने से मुकर गया। जब पीड़ितों को धोखाधड़ी का संदेह हुआ, तब उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें इंदौर क्राइम ब्रांच ने जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस को शक है कि आरोपी ने इसी तरह और भी लोगों को शिकार बनाया हो सकता है। अब उसके बैंक खातों और लेन-देन की जांच की जा रही है।









