नई दिल्ली। कोरोना का नया वैरिएंट : दुनियाभर में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार चिंता बढ़ा रही है। इस बार वजह है कोविड-19 का नया वैरिएंट JN.1, जिसे Omicron के एक नए स्वरूप के रूप में देखा जा रहा है।
सिंगापुर में बीते हफ्ते JN.1 के 14,000 से अधिक केस सामने आए हैं, जो पिछले सप्ताह की तुलना में लगभग 90% अधिक हैं। विशेषज्ञ इसे अत्यधिक संक्रामक बता रहे हैं। वहीं, चीन में भी तेजी से मामले बढ़ने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन वहां की सरकार पर आंकड़े छुपाने के आरोप लग रहे हैं।
भारत में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। हवाई अड्डों और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच फिर से तेज की जा रही है।
JN.1 वैरिएंट के लक्षण Omicron जैसे ही हैं — बुखार, खांसी, गले में खराश, लेकिन इसकी संक्रमण क्षमता अधिक बताई जा रही है।
विशेषज्ञों ने टीकाकरण और सतर्कता बनाए रखने की सलाह दी है। सरकार अगले सप्ताह वैरिएंट को लेकर एक राष्ट्रीय समीक्षा बैठक कर सकती है।