Monday, July 21, 2025
28.4 C
Raipur

Corona Virus : देश में बढ़ा कोरोना का संक्रमण, 10 दिन में एक्टिव केस 14 गुना….

नई दिल्ली। Corona Virus : देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में तेज़ी देखी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बीते 10 दिनों में एक्टिव केसों की संख्या 14 गुना से अधिक बढ़कर 3758 तक पहुंच गई है, जो चिंता का विषय है। विशेषज्ञ इसे माइल्ड वेव या लोकल आउटब्रेक मान रहे हैं और सर्द-गर्म मौसम में संक्रमण के प्रसार को एक बड़ा कारण बता रहे हैं।

Corona Virus :स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि अभी स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन कुछ राज्यों में जांच दर और ट्रैकिंग प्रक्रिया में तेजी लाने की आवश्यकता है। इसके अलावा, जिन मरीजों में इम्युनिटी कम है या जिन्हें अन्य बीमारियां हैं, उनके लिए संक्रमण जानलेवा साबित हो सकता है। बीते 24 घंटे में दो मौतें इसी वर्ग से रिपोर्ट की गई हैं।

देशभर में अब तक 28 लोगों की जान इस मौजूदा लहर में जा चुकी है। हालांकि अस्पतालों में भर्ती दर बहुत कम है, लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बुजुर्गों और बच्चों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

कुछ शहरों में मास्क और सैनिटाइजेशन को फिर से अनिवार्य किया जा रहा है, वहीं हवाई अड्डों और अस्पतालों में स्क्रीनिंग बढ़ाई गई है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Balod Crime News : BEO ऑफिस में फंदे से लटका मिला युवक……

बालोद (गरूर)। Balod Crime News : छत्तीसगढ़ के बालोद...

Related Articles

Popular Categories