रायपुर। Corona JN.1 : एशिया के कई देशों—जैसे सिंगापुर और हांगकांग—में कोविड-19 की लहर ने फिर से दस्तक दी है और भारत के कई महानगरों में भी कोरोना के केस बढ़ते दिख रहे हैं। लेकिन इस वैश्विक चिंता के बीच छत्तीसगढ़ से राहत भरी खबर सामने आई है। यहां एक भी सक्रिय कोरोना मरीज नहीं है और प्रदेश के सभी जिले फिलहाल कोविड से पूरी तरह मुक्त हैं।
विशेषज्ञों के अनुसार इस बार कोरोना की वापसी के पीछे ओमिक्रोन वैरिएंट का सबवैरिएंट JN.1 जिम्मेदार माना जा रहा है। देश में कुल 257 सक्रिय केस दर्ज किए गए हैं, जिनमें से अकेले मुंबई में 53 नए मामले मिले हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ में न सिर्फ कोई नया मामला नहीं है, बल्कि कोई भी कोविड टेस्टिंग भी नहीं की गई, जिससे साफ होता है कि वर्तमान में संक्रमण की संभावना बेहद कम है।
प्रदेश के वरिष्ठ डॉक्टर खेमराज सोनवानी के मुताबिक, फिलहाल कोरोना की कोई सक्रिय स्थिति नहीं है लेकिन स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है और पहले से जारी गाइडलाइंस को ही फॉलो किया जा रहा है। विभाग देशभर में बढ़ते मामलों पर पैनी नजर बनाए हुए है।
देश के बाकी हिस्सों की तुलना में छत्तीसगढ़ की स्थिति सुकून देने वाली है, लेकिन विशेषज्ञ मानते हैं कि सावधानी ही सबसे बड़ी सुरक्षा है। भीड़भाड़ से बचना, मास्क का प्रयोग और नियमित हाथ धोना अभी भी जरूरी है।