रायपुर। CM Sai Statement : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकों में चल रहे संयुक्त अभियान पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर चल रहा यह अब तक का सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन बताया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में सुरक्षाबल के जवान तैनात हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण अभियान में दिन-रात डटे जवानों का साहस और समर्पण अनुकरणीय है। उन्होंने नक्सल मोर्चे पर तैनात सभी सुरक्षाकर्मियों के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि राज्य सरकार हर मोर्चे पर जवानों के साथ खड़ी है।
सरकार द्वारा विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठकें लगातार की जा रही हैं, ताकि नक्सल अभियान और प्रशासनिक व्यवस्थाओं में कोई कमी न रहे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ऑपरेशन से जुड़ी हर गतिविधि पर सतत नजर रखी जाए और आवश्यक संसाधनों की पूर्ति में कोई कसर न छोड़ी जाए।