भोपाल। CM Mohan Yadav Statement : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ऐशबाग आरओबी निर्माण में गंभीर लापरवाही सामने आने के बाद की गई कार्रवाई पर स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि उनकी सरकार संवेदनशील भी है और सख्त भी। बीते दिन प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर दोषी अधिकारियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की गई है।
CM Mohan Yadav Statement : मुख्यमंत्री ने कहा, “हमने अधिकारियों और कर्मचारियों को यह साफ-साफ संदेश दिया है कि वे अपनी पूर्ण दक्षता और निष्ठा के साथ कार्य करें। यदि कोई व्यक्ति कार्य में लापरवाही या त्रुटि करेगा, तो सरकार उसे नहीं छोड़ेगी।”डॉ. यादव ने यह भी कहा कि जो अधिकारी और कर्मचारी बेहतर कार्य करेंगे, उन्हें सरकार द्वारा सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा।
गरीबों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी सरकार गरीबों के प्रति संवेदनशील है और हर परिस्थिति में उनके साथ मददगार बनकर खड़ी रहेगी।” सरकार की इस दोहरी नीति – दोषियों पर कठोरता और कर्मठों को प्रोत्साहन – से प्रशासनिक व्यवस्था में उत्तरदायित्व और पारदर्शिता को बल मिलने की उम्मीद है।