Friday, July 4, 2025
24.2 C
Raipur

Chhindwara News: तेंदुए ने बकरी को बनाया अपना निवाला, ग्रामीण भयभीत, बिछुआ रेंज में बाघ के बाद के बाद अब तेंदुए की दस्तक

Chhindwara News: छिंदवाड़ा। बिछुआ रेंज में बीते 3 माह के अधिक समय से वन्यप्राणियों की मूवमेंट बनी हुई है। कुछ समय से इस क्षेत्र में बाघ की मूवमेंट बनी हुई थी। बाघ ने 3 माह के भीतर लगभग 1 दर्जन पालतू मवेशियों को अपना निशाना बनाया है। तो अब बाघ के बाद तेंदुए की मूवमेंट और शिकार से ग्रामीण भयभीत है।

 

Chhindwara News:बता दे कि पूर्व सामान्य वन मंडल के अंतर्गत आने वाली बिछुआ रेंज के ग्राम चंद्रिकापुर में गुरुवार की अल सुबह किसान के घर के कोठे में बंधी बकरी का तेंदुए ने शिकार कर लिया। जब सुबह किसान ने कोठे में जाकर देखा तो बकरी मृत अवस्था मे पड़ी हुई थी। तेंदुए ने बकरी के पेट का कुछ हिस्से को दबोच के ले जा चुका था। तत्काल किसान ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना के बाद वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया तो घर से कुछ दूरी पर तेंदुए के पगमार्क नजर आए । वन अमले ने किसान के बयान दर्ज कर मुआवजा प्रकरण पंचनामा कार्यवाही के बाद क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है।

Chhindwara News:वन विभाग ने किया अलर्ट जारी

Chhindwara News:गौरतलब हो कि बिछुआ रेंज की सोनपुर सर्किल में बीते तीन माह से बाघ का मूवमेंट बना हुआ है। बाघ की मूवमेंट के बाद अब तेंदुए की दस्तक से ग्रामीण भयभीत है। हालात यह कि ग्रामीण रात में तो क्या दिन में भी घर से निकलने में असहज महसूस कर रहे है। हांलकि वन विभाग ने इस क्षेत्र में गस्ती बढ़ा दी है। और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।

 

Chhindwara News : वन अमले ने ग्रामीणों के साथ बैठकर उन्हें समझाईश दी है कि रात के वक्त घर से अकेले न निकलें। पालतू मवेशियों को बांधने वाली जगह पर्याप्त लाईट की व्यवस्था बनाए। और किसी भी प्रकार से कोई वन्यप्राणी की आहट समझ आये तो तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना देवे। साथ ही वन अमले ने क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Ujjain Mahakal Temple : महाकाल का दिव्य श्रृंगार और आरती….

उज्जैन, मध्य प्रदेश: Ujjain Mahakal Temple : धर्मनगरी उज्जैन...

CG NEWS: ग्राम सासाहोली में माता पहुंचनी पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया

अजय नेताम, तिल्दा नेवरा। ग्राम सासाहोली में गुरुवार को...

Related Articles

Popular Categories