रायपुर। Chhattisgarh Weather : मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटों के दौरान गर्मी में और बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जिससे लू चलने की भी आशंका है। इसके साथ ही मध्य छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, भिलाई, राजनांदगांव, धमतरी, महासमुंद, बेमेतरा, खैरागढ़, कबीरधाम जैसे जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है।
Chhattisgarh Weather : मौसम विभाग के अनुसार, इन क्षेत्रों में अगले 48 घंटों में तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की और वृद्धि हो सकती है। उत्तर-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से गर्मी और अधिक बढ़ने की संभावना है।
विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि वे दोपहर के समय धूप में बाहर निकलने से बचें और अधिक से अधिक तरल पदार्थों का सेवन करें। साथ ही, बच्चों और बुजुर्गों को इस गर्मी में विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 5 दिनों तक रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, मुंगेली, राजनांदगांव और कबीरधाम में तापमान 44 डिग्री से ऊपर जा सकता है।