Saturday, July 5, 2025
23.9 C
Raipur

Chhatarpur Latest News : आवेदनों की माला पहनकर, ढोलक बजाते किसानों ने जनसुनवाई में जताया विरोध…..

छतरपुर। Chhatarpur Latest News : जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई इस बार किसानों के अनोखे विरोध का गवाह बनी। महाराजपुर तहसील के सिंगपुर गांव से सैकड़ों किसान ढोलक बजाते हुए जनसुनवाई में पहुँचे। उन्होंने अपने गले में पुराने आवेदनों की माला पहन रखी थी और जमकर नारेबाज़ी की।

Chhatarpur Latest News : किसानों का आरोप है कि उनके खेतों के बीच से होकर गुजरने वाला पुराना आम रास्ता, जो पुश्तैनी जमीन के हिस्से से होकर जाता है, उस पर पटवारी राजेन्द्र प्रसाद राजपूत और उनके परिवार ने अवैध कब्जा कर रास्ता बंद कर दिया है। इस रास्ते से गांव के किसान अपने खेतों तक जाते थे, लेकिन अब रास्ता रुकने से खेती में भारी दिक्कतें आ रही हैं।

किसानों ने बताया कि उन्होंने इस मुद्दे को लेकर कई बार आवेदन दिए लेकिन प्रशासन और राजस्व विभाग से कोई सुनवाई नहीं हुई। थक-हारकर अब उन्होंने विरोध का अनोखा तरीका अपनाते हुए ढोलक बजाकर और आवेदनों की माला पहनकर जनसुनवाई में आकर अपनी आवाज बुलंद की।

किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे बड़े आंदोलन की ओर बढ़ेंगे।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories