रायपुर। CG Road Accident : छत्तीसगढ़ सरकार के वन मंत्री केदार कश्यप के परिवार से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है। मंत्री के भतीजे निखिल कश्यप (उम्र 19 वर्ष) की आज सुबह नवा रायपुर में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब वह बाइक से कहीं जा रहे थे और अचानक डिवाइडर से टकरा गए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।
CG Road Accident : घटना सुबह करीब 8 बजे मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत घटी। दुर्घटना के तुरंत बाद निखिल को गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई।
निखिल की असमय मौत की खबर से परिवार और जानने वालों में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि वे पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहते थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह बाइक का संतुलन बिगड़ना बताया जा रहा है।