CG NEWS : अजय नेताम /तिल्दा सिमगा : बलौदाबाजार जिले के सिमगा थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशीली टेबलेट बेचने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में की गई। जानकारी के मुताबिक, 10 जुलाई 2025 को मुखबिर की सूचना पर सिमगा थाना पुलिस की टीम ने मेन रोड सिमगा में घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को पकड़ा।
CG NEWS : आरोपियों के पास से 3900 नग नशीली NITROSUN-10 टेबलेट बरामद की गई, जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹24,180 आंकी गई है। इसके अलावा, एक स्कूटी वाहन (क्रमांक CG04 QA 7237) और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।
CG NEWS : गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:
1. मोहम्मद फरीद उर्फ रिंकू खान (32 वर्ष), निवासी हावड़ा, पश्चिम बंगाल
2. ममता प्रधान (42 वर्ष), निवासी प्रेम नगर, थाना पंडरी, रायपुर
3. सैयद साहिल (22 वर्ष), निवासी इमामबाड़ा, सिमगा
CG NEWS : पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध थाना सिमगा में अपराध क्रमांक 367/2025 के तहत धारा 21B NDPS एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। फिलहाल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है। प्रकरण की विवेचना जारी है।