CG NEWS: बालोद जिले के डौंडी परिक्षेत्र स्थित पेवारी गांव में वन विभाग की टीम पर हमले के मामले में पुलिस ने छह ग्रामीणों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। डिप्टी रेंजर, वनपाल और दो फॉरेस्ट गार्ड पर उस समय हमला हुआ, जब वे शासन की भू-जल स्तर बढ़ाने की योजना के तहत परकुलेशन टैंक का निरीक्षण करने पहुंचे थे। ग्रामीणों ने वन विभाग के सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और बंधक बना लिया था, जिससे चार वनकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
CG NEWS: पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने बताया कि घटना में नामजद आरोपियों में सोमनाथ, बेदूराम, अर्जुन, तुलसीराम, तुलाराम और भोलाराम शामिल हैं, जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जांच के दौरान अन्य आरोपियों की भी पहचान की जा रही है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी संभव है। वन विभाग के अनुसार, जिस जमीन पर काम किया जा रहा था, वह वन भूमि है जिसे कुछ ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर रखा था। विभाग द्वारा जमीन को कब्जा मुक्त कर कार्य शुरू किया गया, जिससे नाराज ग्रामीणों ने हिंसक विरोध किया। कुछ ग्रामीणों को पट्टा मिल चुका है, लेकिन बाकी लोग जमीन पर दावे को लेकर विरोध कर रहे हैं।