CG NEWS: माकड़ी/रोशन सेन: भारतीय स्टेट बैंक माकड़ी शाखा में पदस्थ अधिकारी सुशांत स्वाइन को उनके स्थानांतरण के उपलक्ष्य में माकड़ी व्यापारी संघ एवं ग्रामीणों द्वारा विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर उन्हें पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
CG NEWS: सुशांत स्वाइन पिछले तीन वर्षों से माकड़ी एसबीआई शाखा में कार्यरत थे और इस दौरान उन्होंने अपने सरल व्यवहार व उत्कृष्ट सेवाभाव से न केवल ग्राहकों का दिल जीता, बल्कि बैंकिंग कार्यों को भी सुचारु रूप से संचालित किया। व्यापारी संघ अध्यक्ष विनोद साहू ने बताया कि सुशांत सर ने सदैव सौम्यता और सहयोग भावना के साथ काम किया, जिससे हर वर्ग के लोगों से उनका आत्मीय संबंध बना।
CG NEWS: विदाई समारोह में दीपेंद्र नाग, लाल जी साहू, टिकम अलमा, रोशन सेन, महेश साहू, बलदेव नाग सहित अनेक व्यापारी, बैंक कर्मचारी व ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने सुशांत स्वाइन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनके योगदान के लिए आभार प्रकट किया।