Sunday, July 20, 2025
28.6 C
Raipur

CG NEWS : एनएमडीसी वेकेंसी के नए नियमों पर सरपंच संघ और युवा एकता मंच ने सौंपा ज्ञापन, स्थानीय युवाओं को हो सकती है भारी परेशानी

CG NEWS : फकरे आलम /बचेली। एनएमडीसी द्वारा जारी नई भर्ती प्रक्रिया को लेकर क्षेत्र में नाराजगी का माहौल है। इसी के मद्देनज़र सरपंच संघ और युवा एकता मंच ने मिलकर एनएमडीसी प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में भर्ती की नियम व शर्तों में हुए बदलाव पर आपत्ति जताई गई है, जिससे स्थानीय बेरोजगार युवाओं को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

CG NEWS : ज्ञापन में मुख्य रूप से RS-01 श्रेणी में 10वीं और 12वीं पास अभ्यर्थियों को पात्र मानने की मांग की गई है। साथ ही परीक्षा के लिए बस्तर संभाग में ही CBT टेस्ट आयोजित करने, कोचिंग की व्यवस्था और परीक्षा में स्थानीय प्रश्नों को प्राथमिकता देने की बात कही गई है।

CG NEWS : युवा एकता मंच का कहना है कि यह पहली बार है जब एनएमडीसी में इतनी बड़ी संख्या में पद निकले हैं, लेकिन नए नियमों के कारण स्थानीय युवाओं की उम्मीदों को झटका लग सकता है। मंच ने चेताया कि यदि मांगों पर अमल नहीं हुआ तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।

CG NEWS : एनएमडीसी प्रशासन ने जल्द ही सभी मांगों पर विचार कर समाधान का आश्वासन दिया है। ज्ञापन सौंपने वालों में बड़े बचेली के सरपंच गोविन्द कुंजाम, नेरली के रवि तेलाम, पाडापुर के सुनील बारसा, बेनपाल के राजू कुंजाम, गंजेनार के सरपंच, युवा एकता मंच के संस्थापक सुजीत कर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष बलराम, कोटवार मोहन नाग, पटेल बंडाराम मंडावी, बिरू सिंग (मांस्मझी), सुरेश भास्कर और क्षेत्र के समस्त वार्ड पंच एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

 

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

छत्तीसगढ़ का पहला डिजिटल पंचायत बना रायगढ़, UPI से टैक्स का भुगतान शुरू…

रायगढ़। छत्तीसगढ़ का रायगढ़ जिला अब ग्रामीण डिजिटल ट्रांजैक्शन...

Topics

Related Articles

Popular Categories