Monday, July 21, 2025
28.4 C
Raipur

CG News : स्थगित हुई पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा……

छुरीकला, कोरबा। CG News : सावन माह में प्रस्तावित पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा एक बार फिर स्थगित कर दी गई है, जिससे जिलेभर के श्रद्धालुओं में गहरा निराशा व्याप्त है। पहले खैरभौवना कनबेरी, फिर इंदिरा गांधी स्टेडियम और उसके बाद छुरीकला के वंदना पावर प्लांट परिसर में आयोजन की कोशिशें हुईं, लेकिन प्रशासनिक और व्यवस्थागत अड़चनों के चलते अब आयोजन को पूरी तरह स्थगित कर दिया गया है।

CG News : कथा का आयोजन 12 से 18 जुलाई के बीच होना था, जिसे लेकर महाकाल समिति ने तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। लेकिन लगातार बारिश, भारी भीड़ की आशंका और ट्रैफिक प्रबंधन जैसे कारणों से बार-बार स्थल बदले गए और अंततः आयोजन टालने का निर्णय लेना पड़ा।

स्थगन की खबर मिलते ही पूरे जिले में कथा प्रेमियों के चेहरों पर मायूसी छा गई है। छुरीकला नगर सहित आसपास के गांवों में कथा को लेकर भारी उत्साह था। कई श्रद्धालु दूर-दराज से आने की योजना बना चुके थे।सूत्रों की मानें तो अब आयोजन समिति कथा को सीमित दर्शकों के साथ किसी होटल में आयोजित कर सकती है और उसका सीधा प्रसारण ऑनलाइन किया जाएगा, हालांकि इस पर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

यह स्थिति एक बार फिर यह दर्शाती है कि धार्मिक आयोजनों के लिए व्यापक और स्थायी इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत कितनी जरूरी है, खासकर जब आयोजन राष्ट्रीय स्तर के कथावाचकों से जुड़े हों।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Balod Crime News : BEO ऑफिस में फंदे से लटका मिला युवक……

बालोद (गरूर)। Balod Crime News : छत्तीसगढ़ के बालोद...

Related Articles

Popular Categories