CG News : रायपुर : रायपुर के ग्राम पंडरीतराई में पदस्थ पटवारी वीरेंद्र कुमार झा को राजस्व अभिलेखों में अवैध छेड़छाड़ के आरोप में रायपुर एसडीएम ने निलंबित कर दिया है। जांच में सामने आया है कि पटवारी ने अपने शासकीय पद का दुरुपयोग करते हुए दस्तावेजों में अनधिकृत बदलाव कर भू-माफियाओं को लाभ पहुंचाया।
CG News : इस मामले की शिकायत ग्राम सेवा समिति रायपुर द्वारा संभागायुक्त कार्यालय में की गई थी। शिकायत के आधार पर गठित जांच समिति ने जांच की, जिसमें आरोप सही पाए गए। जांच रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि पटवारी का यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम 3 का उल्लंघन है और इसे गंभीर कदाचार की श्रेणी में रखा गया है।
READ MORE : Gwalior News : प्रेम प्रसंग में घर से भागीं देवरानी-जेठानी, नगदी-जेवर लेकर फरार, पति पहुंचे थाने