Monday, July 21, 2025
28.4 C
Raipur

CG News : अब कागज़ नहीं, क्लिक से होगी रजिस्ट्री : छत्तीसगढ़ में माय डीड सिस्टम लागू….

रायपुर। CG News : छत्तीसगढ़ में रजिस्ट्री प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल और पारदर्शी बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए राज्य सरकार ने 10 जुलाई से ‘माय डीड’ ऑनलाइन सिस्टम को सभी रजिस्ट्री कार्यालयों में लागू कर दिया है। पहले यह व्यवस्था रायपुर, नवागढ़, डौंडीलोहारा, नगरी और पथरिया जैसे कुछ चुनिंदा स्थानों पर पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चलाई जा रही थी। इन जगहों पर सफलता मिलने के बाद इसे अब प्रदेशव्यापी स्तर पर शुरू किया गया है।

CG News : इस नई व्यवस्था से अब जमीन की रजिस्ट्री, बटांकन (विभाजन) और नामांतरण की प्रक्रिया एक ही छत के नीचे और पूरी तरह ऑनलाइन पूरी की जा सकेगी। आम लोगों को अब तहसील कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इस सिस्टम के तहत दस्तावेजों की स्क्रूटनी, स्वीकृति और फाइनल रजिस्ट्री तक की प्रक्रिया घर बैठे की जा सकती है।

राजस्व विभाग से जुड़े इस सिस्टम में जमीन के रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगे, जिससे फर्जीवाड़े और दोहरी बिक्री जैसे मामलों पर अंकुश लगेगा। पंजीयन कार्यालय रायपुर के पंजीयक विनोज कोचे ने बताया कि मुख्यालय से जारी आदेश के बाद अब तक रायपुर, बालोद, बलौदाबाजार, बिलासपुर, दुर्ग, और नवा रायपुर समेत कई जिलों में यह सिस्टम पूरी तरह लागू हो चुका है।

हालांकि, कुछ जिलों में नेटवर्क और तकनीकी समस्याएं सामने आ रही हैं, जिससे शुरुआत में दिक्कतें हो सकती हैं। लेकिन अधिकारियों का मानना है कि यह सिस्टम न सिर्फ रजिस्ट्री कार्यालयों में भीड़ कम करेगा, बल्कि कर्मचारियों के काम के बोझ को भी कम करेगा।
डिजिटल प्रशासन की दिशा में इसे छत्तीसगढ़ का एक महत्वपूर्ण टेक्नोलॉजिकल सुधार माना जा रहा है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Cyber Fraud : योनो एप अपडेट के नाम पर लाखों की चपत….पढ़े पूरी खबर

दुर्ग। Cyber Fraud : छत्तीसगढ़ में साइबर ठगी का...

कस्टम मिलिंग घोटाला : अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा की आज फिर कोर्ट में पेशी…

रायपुर। कस्टम मिलिंग घोटाला : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कस्टम मिलिंग...

Related Articles

Popular Categories