CG NEWS : रायपुर। कैंसर से जुड़ी नई तकनीकों और इलाज के तरीकों को साझा करने के लिए 28 और 29 जून को रायपुर में ‘ऑन्कोस्फेयर’ नामक दो दिवसीय राष्ट्रीय कैंसर कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का आयोजन रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल और सीजी ऑन्कोलॉजी एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है। इसमें देशभर से कैंसर विशेषज्ञ, सर्जन, शोधकर्ता और स्वास्थ्य सेवा से जुड़े प्रोफेशनल्स हिस्सा लेंगे।
CG NEWS : कॉन्क्लेव में टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल मुंबई, एमएनजे इंस्टीट्यूट ऑफ ऑन्कोलॉजी हैदराबाद, बसवतारकम इंडोअमेरिकन कैंसर हॉस्पिटल हैदराबाद, एस्टर हॉस्पिटल बेंगलुरु, जसलोक हॉस्पिटल मुंबई और पीडी हिंदुजा हॉस्पिटल मुंबई जैसे प्रमुख संस्थानों के डॉक्टर अपने विचार साझा करेंगे।
CG NEWS : कार्यक्रम में बच्चेदानी के मुंह के कैंसर, अंडाशय के कैंसर, स्त्री रोग संबंधी कैंसर, स्तन बचाव सर्जरी और ऑन्कोप्लास्टी जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। एंडोमेट्रियल कैंसर के आधुनिक इलाज, एएससीओ 2025 में स्तन कैंसर से जुड़ी प्रमुख बातें और फेफड़ों के कैंसर के इलाज में हो रहे बदलावों पर भी विचार रखे जाएंगे। डे केयर कीमोथेरेपी सेंटर की स्थापना और इससे जुड़े पहलुओं पर भी एक विशेष सत्र होगा।
CG NEWS : दूसरे दिन गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल कैंसर, रोबोटिक सर्जरी और जेनिटोयूरिनरी कैंसर जैसे विषयों के साथ हेमेटो-ऑन्कोलॉजी के उन्नत उपचारों पर भी चर्चा होगी। इसमें ल्यूकेमिया, लिंफोमा, मल्टीपल मायलोमा, सीएआर-टी सेल थेरेपी और टियर-2 शहरों में इसके कार्यान्वयन की संभावनाएं शामिल हैं।
CG NEWS : छत्तीसगढ़ में सिर और गले के कैंसर के बढ़ते मामलों को देखते हुए, ओरल कैंसर पर विशेष चर्चा होगी। साथ ही कैंसर इलाज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, व्यक्तिगत कैंसर देखभाल, जीनोमिक्स, इम्यूनोथेरेपी और सटीक चिकित्सा के महत्व को भी समझाया जाएगा।
CG NEWS : आयोजन समिति में डॉ. संदीप दवे (मेडिकल और मैनेजिंग डायरेक्टर, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल), डॉ. विवेक चौधरी (डीन, जेवीएमसी मेडिकल कॉलेज) अध्यक्ष और डॉ. रवि जायसवाल (कंसल्टेंट ऑन्कोलॉजी, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल) सचिव के रूप में शामिल हैं।
CG NEWS : रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर में स्थित है और इसे मध्य भारत के भरोसेमंद अस्पतालों में गिना जाता है। अस्पताल में 400 से अधिक बिस्तरों की सुविधा है, जिनमें 125 से ज्यादा आईसीयू बिस्तर शामिल हैं। उन्नत चिकित्सा तकनीक और बेहतर आपातकालीन सेवाओं के चलते यह अस्पताल छत्तीसगढ़ और आसपास के राज्यों के मरीजों के लिए विशेष रूप से उपयोगी साबित हुआ है। वर्तमान में यहां एक आधुनिक कैंसर यूनिट का निर्माण कार्य भी जारी है, जो भविष्य में कैंसर इलाज को और बेहतर बनाएगा।