CG NEWS: सुपेला पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिए अवैध कमाई को वैध बनाने के लिए म्यूल खातों का उपयोग करने वाले फरार आरोपी गोविंदा चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ‘रोजनामचा’ और ‘खबर छत्तीसगढ़’ नामक वेब पोर्टल की आड़ में ऑनलाइन सट्टा कारोबार चला रहा था। शिकायतकर्ता धीरज महतो ने आरोप लगाया कि गोविंदा और उसके साथी रविकांत मिश्रा ने उसे और मुकेश तांडी को धोखे से बैंक खाता खुलवाकर मोबाइल नंबर लिंक करवाने के लिए उकसाया था, जिसका इस्तेमाल सट्टे से मिली अवैध रकम के लेन-देन में किया गया।
CG NEWS: पुलिस ने इस मामले में पहले ही आरोपी रविकांत मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि हाल ही में फरार चल रहे गोविंदा चौहान की गिरफ्तारी की गई है। आरोपी के पास से अवैध आय से खरीदी गई 18 लाख रुपये की हुंडई वेरना कार (CG 07 CQ 7205) जब्त की गई है। इसके अलावा पुलिस अब उसकी अन्य चल-अचल संपत्तियों को भी कुर्क करने की प्रक्रिया में जुटी हुई है। यह मामला ऑनलाइन ठगी और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े अपराधों की एक और कड़ी उजागर करता है।