Monday, July 21, 2025
24.1 C
Raipur

CG NEWS: वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: हिरन सिंग और चीतल के चमड़े के साथ तस्कर गिरफ्तार

CG NEWS:अजय नेताम / तिल्दा नेवरा: वन्यजीव संरक्षण की दिशा में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए छत्तीसगढ़ वन विभाग ने आज दोपहर 3 बजे एक अहम अभियान के तहत तस्करी में लिप्त आरोपी को हिरासत में लिया। विधान सभा रोड से हिरन सिंग और चीतल के चमड़े के साथ तस्कर रोशन (निवासी रायपुर) को धर दबोचा गया।

CG NEWS:यह अभियान माननीय वन मंत्री केदार कश्यप और पीसीसीएफ व्ही. निवास राव के नेतृत्व में संचालित किया गया। रायपुर सीसीएफ राजू अगसिमनी, डीएफओ लोकनाथ पटेल और संयुक्त डीएफओ विश्वनाथ मुखर्जी के मार्गदर्शन में गठित विशेष टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

CG NEWS:अभियान में एसडीओ संदीप सिंह (राज्य स्तरीय उड़नदस्ता प्रभारी) और रेंजर दीपक तिवारी (वन मंडल रायपुर उड़नदस्ता प्रभारी) की प्रमुख भूमिका रही। इनके साथ बीएफओ निराला, वसीम, अमृत पाल सिंह और सेंटियागो गोस्वामी तथा विशेष सहयोगी रिंकू और अशोक वर्मा ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

CG NEWS:वन विभाग की इस मुस्तैद कार्रवाई ने वन्यजीवों की अवैध तस्करी पर कड़ा प्रहार किया है। इस सफलता पर पूरी टीम को बधाइयाँ दी जा रही हैं। विभाग ने संकल्प लिया है कि भविष्य में भी ऐसे अभियानों को मजबूती से जारी रखा जाएगा।

CG NEWS:यह अभियान वन्यजीव संरक्षण के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता और विभाग की दक्षता का सशक्त उदाहरण है, जिससे वन्यजीव तस्करी पर प्रभावी रोक संभव हो सकेगी।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories