Saturday, July 5, 2025
28.4 C
Raipur

CG NEWS : बचेली-किरंदुल में संयुक्त पंचायत का अनिश्चितकालीन धरना, स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग

CG NEWS : फकरे आलम /बचेली (बैलाडीला)। दंतेवाड़ा जिले की संयुक्त पंचायत द्वारा स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग को लेकर एनएमडीसी चेकपोस्ट (बचेली और किरंदुल) पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया है। यह धरना सोमवार सुबह से जिला पंचायत सदस्य **सोमारू कड़ती** के मार्गदर्शन में जारी है।

CG NEWS : बचेली-किरंदुल में संयुक्त पंचायत का अनिश्चितकालीन धरना, स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग, देखें वीडियो 

 

CG NEWS : धरना दे रहे पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों की प्रमुख मांग है कि एल-1 और एल-2 के पदों पर स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जाए। इसके साथ ही एल-2 की परीक्षा O.M.R. शीट के माध्यम से हो, न कि CBT (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) से। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सभी परीक्षा केंद्र दंतेवाड़ा जिले में ही बनाए जाएं ताकि स्थानीय युवाओं को कोई असुविधा न हो। इसके अलावा उन्होंने यह भी मांग की कि यदि किसी पद की भर्ती दोनों परियोजनाओं (बचेली व किरंदुल) के लिए है, तो उम्मीदवारों को दोनों में मौका मिलना चाहिए।

CG NEWS : इस मौके पर सोमारू कड़ती ने “निशाने बाज” के रिपोर्टर से बातचीत में कहा,हमारा संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक स्थानीय युवाओं को उनका हक नहीं मिल जाता। यह धरना रोजगार और न्याय की लड़ाई है, जो युवाओं के भविष्य से जुड़ी है। फिलहाल एनएमडीसी प्रशासन और जिला प्रशासन पर दबाव बढ़ता जा रहा है, लेकिन धरना शांतिपूर्ण ढंग से जारी है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

भोपाल: हमीदिया अस्पताल की दीवार पर अतिक्रमण की कोशिश, डॉक्टरों के विरोध के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

भोपाल: राजधानी भोपाल के प्रमुख सरकारी अस्पताल हमीदिया हॉस्पिटल की...

CBI की बड़ी कार्रवाई: INDEX मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर फर्जी मान्यता घोटाले में एफआईआर

इंदौर: मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फर्जी मान्यता दिलाने...

Related Articles

Popular Categories