CG NEWS : जांजगीर-चाम्पा। जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू और उनके पड़ोसी चंद्रशेखर राठौर के बीच जमीन विवाद को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला थाने तक पहुंच गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट और गाली-गलौच के आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
CG NEWS : चंद्रशेखर राठौर की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि विधायक साहू के घर के दो एसी के आउटडोर यूनिट और चिमनी से निकलने वाला धुआं उनकी जमीन की ओर रखा गया है। इसे हटाने की कई बार मांग करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। 10 जून को उन्होंने विधायक के मकान पर काम कर रहे एक नौकर को हटाने के लिए कहा था।
CG NEWS : चंद्रशेखर का आरोप है कि इसके बाद विधायक बालेश्वर साहू ने पहले गली में और फिर घर आकर उनकी पत्नी, मां और जीजा से अभद्र भाषा में गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी दी। जीजा हेमंत राठौर से मारपीट भी की गई, जिससे उन्हें गाल और पीठ पर चोट आई। चंद्रशेखर ने यह भी कहा है कि यदि भविष्य में उनके परिवार को कुछ होता है, तो उसकी जिम्मेदारी विधायक साहू पर होगी।
CG NEWS : इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने विधायक साहू के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 329(4), 296, 351(2) और 115(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
CG NEWS : वहीं विधायक बालेश्वर साहू ने भी चंद्रशेखर राठौर पर मारपीट के आरोप लगाते हुए काउंटर शिकायत दर्ज कराई है। मामले में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। यह विवाद जमीन को लेकर है और पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।