Friday, July 4, 2025
24.2 C
Raipur

CG NEWS : विधायक के खिलाफ FIR दर्ज, पड़ोसी से विवाद में घिरे विधायक: मां, पत्नी और जीजा से मारपीट का आरोप

CG NEWS : जांजगीर-चाम्पा। जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू और उनके पड़ोसी चंद्रशेखर राठौर के बीच जमीन विवाद को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला थाने तक पहुंच गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट और गाली-गलौच के आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

CG NEWS : चंद्रशेखर राठौर की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि विधायक साहू के घर के दो एसी के आउटडोर यूनिट और चिमनी से निकलने वाला धुआं उनकी जमीन की ओर रखा गया है। इसे हटाने की कई बार मांग करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। 10 जून को उन्होंने विधायक के मकान पर काम कर रहे एक नौकर को हटाने के लिए कहा था।

CG NEWS : चंद्रशेखर का आरोप है कि इसके बाद विधायक बालेश्वर साहू ने पहले गली में और फिर घर आकर उनकी पत्नी, मां और जीजा से अभद्र भाषा में गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी दी। जीजा हेमंत राठौर से मारपीट भी की गई, जिससे उन्हें गाल और पीठ पर चोट आई। चंद्रशेखर ने यह भी कहा है कि यदि भविष्य में उनके परिवार को कुछ होता है, तो उसकी जिम्मेदारी विधायक साहू पर होगी।

CG NEWS : इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने विधायक साहू के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 329(4), 296, 351(2) और 115(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

CG NEWS : वहीं विधायक बालेश्वर साहू ने भी चंद्रशेखर राठौर पर मारपीट के आरोप लगाते हुए काउंटर शिकायत दर्ज कराई है। मामले में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। यह विवाद जमीन को लेकर है और पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

MP News : शराब की हर बोतल पर अब आबकारी विभाग की नजर…..

भोपाल। MP News : मध्यप्रदेश में शराब की बिक्री...

क्या आप भी कार में पीते हैं सिगरेट, तो ये खबर आपके लिए….

नई दिल्ली। अगर आप कार में बैठकर या गाड़ी...

बचेली: जैविक सुगंधित धान की खेती को बढ़ावा, श्री विधि से खेती का नया अभियान

बचेली: दंतेवाड़ा जिले में पारंपरिक खेती को वैज्ञानिक तकनीकों...

Raipur AIIMS : खिलौना बना जानलेवा! पिन निगलने वाले बच्चे की मुश्किल से बची जान…

रायपुर। Raipur AIIMS : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS)...

Related Articles

Popular Categories