CG NEWS : रामकुमार भारद्वाज/फरसगांव :– छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कॉर्पोरेशन के नव नियुक्त अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी के पदभार ग्रहण करने के बाद 11 जुन को फरसगांव नगर में प्रथम आगमन पर भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया। बेवरेजेस कॉर्पोरेशन के नव नियुक्त अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी ने नगर के रेस्टहॉउस में भाजपा कार्यकर्ताओ से चर्चा करते हुए कहा भाजपा ने ही मुझे आगे बढ़ाया है.
CG NEWS : उनके जैसे ही सामान्य कार्यकर्ता को भी भाजपा अवसर देती है और यह सिर्फ भाजपा में ही संभव है। ऐसे ही भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल हमारे नेता लगातार बढ़ाते हैं। हमारा नेतृत्व छोटे-से-छोटे कार्यकर्ता का ध्यान रखता है। श्री मद्दी ने कहा कि बेवरेजेस कॉर्पोरेशन सरकार का एक हिस्सा है और जो उन्हें जिम्मेदारी दी गई है, उसका बहुत ही पारदर्शिता के साथ आप सभी के मार्गदर्शन में वह निर्वहन करेंगे।
CG NEWS : इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सेवक राम नेताम, भाजपा कार्य समिति सदस्य प्रवीर सिंह बदेशा, जनपद पंचायत अध्यक्ष मानकुराम नेताम, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रशांत पात्र, मूलचंद पांडे, विशु सिकदार, प्रवीण राव, मुकेश पांडे, कामेश्वर साहू हेमचंद देवांगन, परमेश्वर सेठिया, देवेंद्र निषाद सहित भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।