रायपुर। CG Medical College Scam : श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च को मिली मान्यता के बदले हुए कथित करोड़ों के घोटाले में CBI ने जांच का दायरा और भी बड़ा कर दिया है। अब तक सिर्फ 6 गिरफ्तारियां हुई थीं, लेकिन ताजा चार्जशीट में कुल 36 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनमें कॉलेज के चेयरमैन रविशंकर जी महाराज, डायरेक्टर अतुल कुमार तिवारी, एकाउंटेंट लक्ष्मीनारायण चंद्राकर, अतिन कुंडू, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज की चेयरमैन सुरेश भदौरिया से लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय और एनएमसी के बड़े अधिकारी तक शामिल हैं।
CG Medical College Scam : CBI ने इन आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 120-B, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धाराएं 7, 8, 9, 10 और 12 के तहत केस दर्ज किया है। जिन 6 लोगों को पहले पुलिस रिमांड में लिया गया था, उनमें मांड्या इंस्टीट्यूट के डॉ. मंजुप्पा, एनएमसी के डॉ. चैत्रा, डॉ. अशोक शेलके और संस्थान के डायरेक्टर अतुल तिवारी जैसे नाम शामिल थे।
चार्जशीट के अनुसार, यह घोटाला सिर्फ एक संस्थान तक सीमित नहीं रहा, बल्कि देशभर के मेडिकल कॉलेज, निजी कंपनियां, फर्जी निरीक्षण और मंत्रालय स्तर तक की सांठगांठ सामने आई है। गीतांजलि यूनिवर्सिटी, गायत्री मेडिकल कॉलेज, स्वामीनारायण संस्थान, फादर कोलंबो इंस्टीट्यूट समेत कई अन्य संस्थानों और उनके प्रतिनिधियों के नाम भी इस गड़बड़ी में शामिल हैं।
CBI की कार्रवाई के बाद पूरे देश के मेडिकल शिक्षा ढांचे में पारदर्शिता और जवाबदेही को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। आने वाले समय में और गिरफ्तारियों व खुलासों की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।