रायपुर। CG Latest News : छत्तीसगढ़ में दर्जनों छोटे राजनीतिक दलों के अस्तित्व पर संकट मंडरा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग ने देशभर के 345 निष्क्रिय पंजीकृत अप्रमाणित राजनीतिक दलों (RUPPs) को डीलिस्ट करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। इन दलों ने बीते 6 वर्षों में कोई चुनाव नहीं लड़ा, न ही कोई सक्रिय कार्यालय पाया गया।
CG Latest News : छत्तीसगढ़ में 9 राजनीतिक दलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इनमें “छत्तीसगढ़ एकता पार्टी”, “छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा”, “राष्ट्रीय आदिवासी बहुजन पार्टी”, “पृथक बस्तर राज्य पार्टी” जैसे दल शामिल हैं। इन दलों से स्पष्टीकरण मांगा गया है कि वे आयोग की मान्यताओं के अनुसार सक्रिय हैं या नहीं।
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अब सुनवाई के बाद रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को भेजेंगे। इसके बाद आयोग अंतिम फैसला करेगा कि किन दलों को सूची से हटाया जाए।
निर्वाचन आयोग ने साफ किया है कि यह कदम चुनाव प्रणाली की पारदर्शिता बनाए रखने और फर्जी दलों को बाहर निकालने के लिए उठाया जा रहा है।