Sunday, July 20, 2025
27.5 C
Raipur

CG Crime News : बारिश नहीं होती, तो पकड़ा नहीं जाता ये हत्याकांड – पुलिस को मिले छिपे सबूत

CG Crime News : कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव से एक दिल दहला देने वाला CG Crime News सामने आया है। यहां एक 2 बच्चों की मां ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। वजह? महिला प्रेमी से प्रेग्नेंट थी और पति रुकावट बन रहा था। उन्होंने न सिर्फ उसकी हत्या की, बल्कि शव को जलाकर सबूत मिटाने की भी कोशिश की। लेकिन बारिश ने उनकी साजिश को बेनकाब कर दिया।

कैसे खुला इस अंधे कत्ल का राज

30 जून को ग्राम मगेदा के जंगल में एक अधजला शव मिला। कोंडागांव एसपी वाय. अक्षय कुमार और ASP कौशलेंद्र देव पटेल की टीम ने जांच शुरू की। शव की पैंट में एक एंटी-रेबिस की पर्ची मिली, जिससे मृतक की पहचान धर्मवीर के रूप में हुई। जांच में सामने आया कि 27 जून को वह तमिलनाडु के अस्पताल में इलाज के लिए गया था, लेकिन वहां से उसका दोस्त विदेश मरकाम उसे साथ ले गया। धर्मवीर को इलाज की आड़ में ओडिशा के रायगढ़ ले जाया गया, फिर शराब पिलाकर जंगल में क्रिकेट बैट और पेट्रोल से हत्या कर दी गई।

Image 01
Image 01

Read More : Income Tax Department Raids : इंदौर-देवास में ज्वेलर्स और सीए पर IT छापे : बोगस बिलिंग और GST चोरी का बड़ा मामला सामने आया

बारिश ने सब मिटने नहीं दिया

आरोपियों ने शव को जंगल में जला डालने की कोशिश की, ताकि पहचान न हो सके। लेकिन तेज बारिश के कारण शव पूरी तरह नहीं जल पाया। कपड़ों में पड़ी एंटी रैबिस पर्ची और वैक्सीन शेड्यूल कार्ड ने पुलिस को लीड दी। तमिलनाडु के धरमपुरी अस्पताल से कनेक्शन कन्फर्म हुआ और हत्या का जाल खुलता चला गया।

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से हत्या तक की कहानी

पुलिस जांच में सामने आया कि धर्मवीर की पत्नी रवनीना नागरची का अपने प्रेमी विदेश मरकाम से 3 साल से अफेयर चल रहा था। वह 2.5 महीने की गर्भवती थी और गर्भ प्रेमी का था। पति को रास्ते से हटाने के लिए उन्होंने हत्या की साजिश रची। घटना के बाद पुलिस ने रवनीना के मोबाइल रिकॉर्ड निकाले तो सामने आया कि वह प्रेमी से रोज घंटों बातें करती थी।

Read More : Gwalior News : फर्जी पते पर युवती को अस्पताल में भर्ती कर फरार हुए युवक, मौत के बाद खुला मामला
डिजिटल सबूतों से पकड़े गए हत्यारे

जैसे ही पुलिस को संदेह हुआ, मोबाइल कॉल रिकॉर्डिंग, लोकेशन और चैट्स खंगाली गईं। विदेश मरकाम घटना के बाद बार-बार सिम कार्ड बदलता रहा, जिससे ट्रैकिंग मुश्किल हो। लेकिन सायबर सेल और लोकल पुलिस टीम की कड़ी मेहनत से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और जेल भेजा गया।

इस पूरी जांच में इनका अहम योगदान
  • सायबर सेल: निरीक्षक सौरभ उपाध्याय, अमिताभ खंडेकर
  • थाना माकड़ी टीम: विकास बघेल, सुमित्रा सेठिया, गिरीश कतलम
  • जमीनी टीम: लूमन भंडारी, अजय बघेल, कृष्णा मरकाम, बीजू यादव, सुगंतीन (महिला आरक्षक), चंदन यादव, परमेश्वर साहू, संतोष कोडोपी

Read More : Reva News : गर्भवती महिला की दर्दनाक मौत, उफनती नदी में फंसी रही घंटों, अस्पताल पहुंचने से पहले टूटी सांसें

यह CG Crime News एक बार फिर साबित करता है कि जब रिश्ते की सीमाएं टूटती हैं, तो प्यार खतरनाक हो सकता है। दो बच्चों की मां ने सिर्फ एक अवैध रिश्ते के चलते न सिर्फ अपना परिवार बर्बाद किया, बल्कि कानून की नजर में कातिल भी बन गई। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव का यह मामला प्यार, धोखा और कत्ल का एक वीभत्स उदाहरण बन चुका है। ब्वॉयफ्रेंड से प्रेग्नेंसी, फिर पति को रास्ते से हटाने की सोची-समझी साजिश — यह केस समाज और कानून दोनों के लिए चेतावनी है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories