CG Crime News : बिलासपुर। शहर में जुए के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। रविवार को कोटा थाना क्षेत्र के अजयपुर स्थित एक फार्म हाउस में छापा मारकर पुलिस ने 14 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने उनके पास से 3 लाख 4 हजार 200 रुपए नकद, 17 मोबाइल फोन और 5 लग्जरी कारें जब्त की हैं।
CG Crime News : जानकारी के अनुसार, फार्म हाउस बंटी कश्यप के नाम पर है, जहां बड़ी संख्या में लोग जुटकर 52 परियों में पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे। मुखबिर से सूचना मिलने पर एसीसीयू प्रभारी एएसपी अनुज कुमार के नेतृत्व में एसीसीयू और कोटा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारा।
CG Crime News : कुछ जुआरी मौके से भाग निकले, लेकिन मिश्रीलाल कश्यप, हरिओम साहू, दीपक सोनी, ज्वाला सूर्यवंशी, प्रदीप पाण्डेय, राकेश कहार, शांतनु बघेल, राजेन्द्र कुम्हारे, मनोज कश्यप, यशोधर कश्यप, सागर कश्यप, महेन्द्र वर्मा, सिरीश कश्यप और राजकुमार तेजवानी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
CG Crime News : जब्त की गई गाड़ियों में इनोवा (CG10 AE 8187), टियागो (CG10 AM 1573), बलेनो (CG10 AZ 5491), किया सेल्टॉस (CG10 BK 3849) और विटारा ब्रेजा (CG10 BE 7804) शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।