Monday, July 21, 2025
28.4 C
Raipur

CG Assembly Monsoon Session : मानसून सत्र का दूसरा दिन : विपक्ष के निशाने पर सरकार, कई याचिकाएं होंगी पेश…..

रायपुर। CG Assembly Monsoon Session : छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज अपने दूसरे दिन में प्रवेश कर चुका है और संकेत साफ हैं कि आज भी सदन में तीखी बहस और विरोध के सुर गूंजेंगे। वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज सदन में छत्तीसगढ़ बकाया कर ब्याज एवं शास्ति निपटान संशोधन अध्यादेश पटल पर रखेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्री रामविचार नेताम और केदार कश्यप भी विभिन्न दस्तावेज प्रस्तुत करेंगे।

CG Assembly Monsoon Session : दूसरे दिन की कार्यवाही सवाल-जवाब यानी प्रश्नकाल से शुरू होगी। सदन में आज चार ध्यानाकर्षण प्रस्तुत किए जाएंगे—एंबुलेंस की कमी, रेडी टू ईट योजना में अनियमितता, अवैध शिकार और राज्य में घुसपैठ जैसे मुद्दों पर विपक्ष सरकार को कठघरे में खड़ा करेगा। चरणदास महंत, अजय चंद्राकर, धर्मजीत सिंह और भावना बोहरा जैसे वरिष्ठ नेता इन मुद्दों को सदन में उठाएंगे।

इसके साथ ही चार याचिकाएं भी प्रस्तुत की जाएंगी, जिन्हें विधायक लखेश्वर बघेल, ललित चंद्राकर, भावना बोहरा और सावित्री मंडावी सदन के समक्ष रखेंगे।

CG Assembly Monsoon Session

सत्र की कार्यवाही के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए बधाई देने का प्रस्ताव भी लाया जाएगा, जिसे संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप प्रस्तुत करेंगे। गौरतलब है कि पहले दिन का सत्र भी खासा हंगामेदार रहा था, जहां खाद संकट और राजस्व निरीक्षक परीक्षा में गड़बड़ी जैसे मामलों पर विपक्ष ने तीखा विरोध दर्ज कराया था। ऐसे में आज का दिन भी राजनीतिक तौर पर गरम रहने के पूरे आसार हैं।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Cryptocurrency fraud : क्रिप्टोकरंसी के नाम पर 1.34 करोड़ की ठगी….

इंदौर। Cryptocurrency fraud : हाई-टेक ठगी का एक बड़ा...

कस्टम मिलिंग घोटाला : अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा की आज फिर कोर्ट में पेशी…

रायपुर। कस्टम मिलिंग घोटाला : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कस्टम मिलिंग...

Related Articles

Popular Categories