Saturday, July 5, 2025
27.3 C
Raipur

CBSE NEWS : CBSE का नया नियम: 2026 से साल में दो बार होगी 10वीं बोर्ड परीक्षा, छात्रों को मिलेगा सुधार का मौका

CBSE NEWS : नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने एक अहम फैसला लेते हुए वर्ष 2026 से 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा साल में दो बार आयोजित करने के नियम को मंजूरी दे दी है। CBSE परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने इसकी जानकारी दी है।

CBSE NEWS : CBSE के अनुसार, पहली परीक्षा फरवरी में और दूसरी परीक्षा मई में आयोजित की जाएगी। पहली परीक्षा में शामिल होना सभी छात्रों के लिए अनिवार्य होगा, जबकि दूसरी परीक्षा में भाग लेना वैकल्पिक रहेगा। छात्र चाहें तो दूसरी परीक्षा में बेहतर अंक लाने के लिए हिस्सा ले सकते हैं।

CBSE NEWS : फरवरी में होने वाली परीक्षा के परिणाम अप्रैल में और मई की परीक्षा के नतीजे जून में जारी किए जाएंगे।सीबीएसई द्वारा तैयार किए गए मसौदे के अनुसार, पहली परीक्षा 17 फरवरी से 6 मार्च के बीच और दूसरी परीक्षा 5 से 20 मई के बीच कराई जा सकती है। दोनों चरणों की परीक्षाओं का पाठ्यक्रम समान रहेगा और पूर्ण पाठ्यक्रम से प्रश्न पूछे जाएंगे। दोनों परीक्षाएं एक ही परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जाएंगी और पंजीकरण के समय ही दोनों परीक्षाओं की फीस जमा करनी होगी।

CBSE NEWS : इंटरनल असेसमेंट पूरे साल में केवल एक बार किया जाएगा। जो छात्र दोनों परीक्षाओं में शामिल होंगे, उनके ज्यादा अंक वाले परिणाम को अंतिम माना जाएगा। यानी यदि पहली परीक्षा में अंक अधिक हैं, तो उन्हीं को फाइनल स्कोर में गिना जाएगा।

CBSE NEWS : हालांकि, छात्रों को केवल तीन विषयों में सुधार का अवसर दिया जाएगा। अगर कोई छात्र पहली परीक्षा में तीन या तीन से अधिक विषयों की परीक्षा में शामिल नहीं होता है, तो उसे दूसरी परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। CBSE के इस निर्णय का उद्देश्य छात्रों को परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन का दूसरा मौका देना है, ताकि वे मानसिक तनाव के बिना अपनी योग्यता का सही मूल्यांकन करवा सकें।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CBI की बड़ी कार्रवाई: INDEX मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर फर्जी मान्यता घोटाले में एफआईआर

इंदौर: मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फर्जी मान्यता दिलाने...

भोपाल: हमीदिया अस्पताल की दीवार पर अतिक्रमण की कोशिश, डॉक्टरों के विरोध के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

भोपाल: राजधानी भोपाल के प्रमुख सरकारी अस्पताल हमीदिया हॉस्पिटल की...

Related Articles

Popular Categories