Breaking
26 Apr 2025, Sat

CG BREAKING NEWS : भारतमाला प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार का खुलासा, 4 अधिकारी अरेस्ट…

रायपुर। CG BREAKING NEWS :  : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बहुचर्चित भारतमाला प्रोजेक्ट में गड़बड़ी के मामले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी एक दिन पहले की गई राज्यव्यापी छापेमारी के बाद हुई है, जिसमें EOW ने रायपुर समेत कुल 16 स्थानों पर एक साथ दबिश दी थी।

छापेमारी के दौरान टीमों ने कई अहम दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जब्त किया, जो कथित भ्रष्टाचार से जुड़ी जानकारियों को उजागर कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि यह मामला करोड़ों रुपये के घोटाले से जुड़ा है, जिसमें प्रोजेक्ट के कार्यान्वयन के दौरान गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं।

EOW की शुरुआती जांच में प्रोजेक्ट से संबंधित फर्जी बिलिंग, टेंडर में हेराफेरी और गुणवत्ता से समझौते जैसे आरोपों की पुष्टि हुई है। गिरफ्तार किए गए अधिकारियों से पूछताछ जारी है और जल्द ही अन्य लोगों पर भी शिकंजा कसने की संभावना जताई जा रही है। मामले में आगे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *