Burhanpur Van Vibhag Action : बुरहानपुर (शिकारपुरा थाना क्षेत्र): बुरहानपुर जिले में अवैध लकड़ी के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए वन विभाग ने आज एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिले के पासी मोहल्ले में दबिश देकर वन विभाग की टीम ने लाखों रुपये मूल्य की सागौन की लकड़ी जब्त की है।
Burhanpur Van Vibhag Action : वन विभाग के अधिकारियों को लंबे समय से इस क्षेत्र में अवैध रूप से सागौन की लकड़ी जमा किए जाने की सूचना मिल रही थी। पुख्ता जानकारी मिलने के बाद, यह बड़ी कार्रवाई की गई।
मौके पर बुरहानपुर और नेपानगर के SDO (अनुविभागीय अधिकारी) सहित वन विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने जब्त लकड़ी का मुआयना किया और पंचनामा की कार्रवाई पूरी की। यह कार्रवाई शिकारपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है।
इस धरपकड़ से अवैध लकड़ी तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है। वन विभाग जब्त लकड़ी के स्रोत और इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गया है।



 
                                    


 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                