जबलपुर | जबलपुर के पनागर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम परियट के प्रयाग डेरी में 70 वर्षीय बुजुर्ग प्रकाश चंद्र तिवारी की भैंस के हमले से मौत हो गई। यह घटना एक सप्ताह पहले हुई, लेकिन अब इसका CCTV फुटेज अभी सामने आया है। सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि भैंस ने बुजुर्ग को पीछे से हमला किया और पैरों से कुचलते हुए उसकी जान ले ली। तीन मिनट 41 सेकंड का यह फुटेज बेहद दर्दनाक है, जिसमें भैंस बुजुर्ग को बेरहमी से कुचलती हुई दिख रही है। घटना के बाद घायल बुजुर्ग को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। गर्मी के मौसम में पशुओं का व्यवहार आक्रामक हो जाता है, जिसे इस घटना का कारण माना जा रहा है। पुलिस ने परिजनों के बयान पर मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Popular Categories