Breaking
19 Apr 2025, Sat

अवैध संबंध के शक में युवक से बर्बरता, तलवार से काटा गया प्राइवेट पार्ट

अवैध संबंध के शक में युवक से बर्बरता, तलवार से काटा गया प्राइवेट पार्ट

आगर मालवा, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के आगर मालवा ज़िले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। अवैध संबंध के शक में छह लोगों ने मिलकर एक युवक को तलवार से हमला कर उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। पीड़ित की हालत गंभीर बनी हुई है और वह इस वक्त जिला अस्पताल में इलाजरत है।

यह हृदयविदारक घटना जिले के बड़ोद थाना क्षेत्र के नाना देहरिया गांव में शुक्रवार को हुई। युवक रोज़ की तरह अपने गांव से सोलर प्लांट पर मजदूरी के लिए जा रहा था, तभी रास्ते में उसी गांव के एक परिवार के पांच युवकों और एक अन्य ग्रामीण ने उसे घेर लिया। पहले कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में तब्दील हो गई।

इसी दौरान एक हमलावर ने तलवार निकालकर युवक के प्राइवेट पार्ट पर वार कर दिया, जिससे युवक बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। घटना के तुरंत बाद परिजनों को सूचना दी गई, जिन्होंने आनन-फानन में घायल युवक को सुसनेर सिविल अस्पताल पहुँचाया। वहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

सुसनेर थाना प्रभारी केसर राजपूत ने जानकारी दी कि प्रारंभिक जांच में यह मामला अवैध संबंध के शक से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है, और उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं।

यह घटना न केवल मानवता को झकझोरने वाली है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती संवेदनहीनता और कानून व्यवस्था की चुनौतियों की ओर भी इशारा करती है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ़्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित की हालत नाजुक बनी हुई है और डॉक्टर उसकी देखभाल में जुटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *