Bollywood News : मुंबई | बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान एक बार फिर अपने killer लुक से इंटरनेट पर छा गए हैं। 59 साल की उम्र में भी उनकी पर्सनैलिटी देखकर फैंस हैरान हैं। उनकी लेटेस्ट तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और कमेंट बॉक्स में लोग उन्हें ‘सिकंदर’, ‘टाइगर’, और ‘एवरग्रीन स्टाइल आइकन’ कहकर पुकार रहे हैं।
Bollywood News Read More : CG Balod News : आमाडुला बांध किनारे खून से सना शव मिलने से हड़कंप…
क्या है खास सलमान के इस लुक में?
- स्वेड फैब्रिक की डार्क शर्ट
- गले में ट्रेंडी सिल्वर लॉकेट
- आँखों पर स्टाइलिश सनग्लास
- वही पुराना कॉन्फिडेंस और देसी चार्म
Bollywood News Read More : BJP Poster War : संविधान बचाओ’ सभा को बताया ढोंग, तंज कसते हुए कहा, ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे कांग्रेस ने ठगा नहीं…..
फैंस के रिएक्शन:
- “भाई 59 के नहीं, सीधे 30 के लग रहे हो!”
- “सलमान भाई ने फिर से स्टाइल का गेम बदल दिया…”
- “ये है असली बॉडीगार्ड लुक!”
सोशल मीडिया पर छाया भाईजान का स्वैग :
सलमान सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते, लेकिन जब आते हैं तो ट्रेंडिंग लिस्ट में जगह बना ही लेते हैं। इस बार भी ऐसा ही हुआ। उनकी नई तस्वीर ने कुछ ही घंटों में लाखों लाइक्स बटोर लिए और फैंस का दिल जीत लिया। अभी तक सलमान की तरफ से किसी नए फिल्म की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन उनके लुक और फिटनेस को देखकर लोग कयास लगा रहे हैं कि कोई बड़ा प्रोजेक्ट आने वाला है।