बालोद। Bhupesh Baghel Big Statement : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बालोद जिले में “संविधान बचाओ यात्रा” के दौरान तीखे राजनीतिक हमले बोले। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज देश में संविधान पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं और लोकतंत्र की बुनियाद को योजनाबद्ध ढंग से कमजोर किया जा रहा है।
Bhupesh Baghel Big Statement : भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि संवैधानिक संस्थाएं अब स्वतंत्र नहीं रहीं। चुनाव आयोग को उन्होंने भाजपा का “बंधुआ मजदूर” करार देते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठते रहे हैं, लेकिन कभी ठोस जांच नहीं होती। न्यायपालिका पर भी बघेल ने चिंता जताते हुए कहा कि भाजपा नेता खुलेआम अदालती फैसलों पर टिप्पणी करते हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती।
बघेल ने कहा कि संविधान ने हर नागरिक को अधिकार दिया है, लेकिन आज इन अधिकारों को छीनने की कोशिश हो रही है। उन्होंने जनता से अपील की कि लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए एकजुट होकर आवाज़ उठाएं।