भोपाल। Bhopal News : राजधानी भोपाल से एक मेडिकल कॉलेज कैंपस में शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां MBBS के एक जूनियर छात्र को उसके सीनियर्स ने चप्पलों से पीट दिया। आरोप है कि पीड़ित छात्र ने एक अन्य छात्र के परिवार को आपत्तिजनक मैसेज भेजे थे, इसी को लेकर सीनियर छात्रों ने उसे नेस्कैफे पॉइंट पर बुलाकर पहले थप्पड़ मारे, फिर चप्पलों से पीटा।
Bhopal News : घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें कुछ छात्र पीड़ित को घेरकर मारपीट करते और धमकाते हुए दिख रहे हैं। पीड़ित छात्र ने मामले की शिकायत निशातपुरा थाना में दर्ज कराई है। पीड़ित का आरोप है कि जाते-जाते आरोपी सीनियर छात्रों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से भी आंतरिक जांच की प्रक्रिया शुरू की गई है।