भोपाल | Bhopal Cyber Fraud : भोपाल में साइबर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक को डिजिटल अरेस्ट कर उसे धमकाने की कोशिश की गई। साइबर अपराधियों ने खुद को भोपाल पुलिस का अधिकारी बताकर युवक को कॉल किया और कहा कि वह अश्लील वीडियो देखता है, जिसके चलते उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ठगों ने युवक से 2 लाख रुपये की मांग की और करीब एक घंटे तक उसे घर में ही ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर रखा।
हालांकि युवक ने समय रहते समझदारी दिखाई और कोई भी रकम ट्रांसफर नहीं की। उसकी सतर्कता और साइबर जागरूकता ने उसे बड़ी ठगी का शिकार होने से बचा लिया। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है और लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल या धमकी के झांसे में न आएं और तुरंत नजदीकी थाने में सूचना दें।