भोपाल। Bhopal Breaking : पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमले के मद्देनज़र प्रदेशभर में चल रही सुरक्षा मॉक ड्रिल्स के दौरान गुरुवार को भोपाल में एक बड़ा हादसा हो गया। पच्चीसवीं बटालियन परिसर में चल रही मॉक ड्रिल के दौरान एक ग्रेनेड फट गया, जिससे दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों में एक प्रधान आरक्षक और एक आरक्षक शामिल हैं।
हादसे में घायल हुए पुलिसकर्मियों की पहचान प्रधान आरक्षक विशाल सिंह और आरक्षक संतोष कुमार के रूप में हुई है। दोनों को तत्काल उपचार के लिए चूनाभट्टी स्थित बंसल अस्पताल ले जाया गया, जहां इमरजेंसी वार्ड में उनका इलाज जारी है। सूत्रों के अनुसार, दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि यह मॉक ड्रिल आतंकी हमलों से निपटने की तैयारी का हिस्सा थी। मॉक ड्रिल के दौरान सुरक्षा उपकरणों और हथियारों के प्रयोग की प्रक्रिया चल रही थी, तभी ग्रेनेड असामान्य ढंग से फट गया। घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और मॉक ड्रिल में इस्तेमाल हुए ग्रेनेड की प्रकृति और प्रक्रिया की समीक्षा की जा रही है। यह हादसा पुलिस की आंतरिक सुरक्षा तैयारियों पर भी सवाल खड़े कर रहा है।