भिंड। Bhind News : लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। मामला गोहद तहसील के एनो क्षेत्र का है, जहां पटवारी शिवशरण सिंह नरवरिया को ₹3,500 की रिश्वत लेते वक्त लोकायुक्त की टीम ने धर दबोचा।
Bhind News : शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि पटवारी ने भूमि संबंधी कार्य के एवज में रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद लोकायुक्त ग्वालियर की टीम ने जाल बिछाया और तय राशि लेते हुए आरोपी पटवारी को पकड़ लिया।कार्रवाई के बाद लोकायुक्त पुलिस आरोपी को लेकर गोहद चौराहा थाने की ओर रवाना हुई है। मामले में आगे की पूछताछ और दस्तावेजी जांच जारी है। इस कार्रवाई से गोहद और आसपास के राजस्व अमले में हड़कंप मच गया है।
अब लोकायुक्त यह पता लगाने में जुटी है कि क्या इस तरह की रिश्वतखोरी में और भी अधिकारी-कर्मचारी संलिप्त हैं या यह मामला व्यक्तिगत भ्रष्टाचार तक सीमित है।