बलरामपुर: राज्य में मानसून ने जोर पकड़ लिया है और लगातार बारिश के चलते बलरामपुर जिले की गागर नदी उफान पर है। इसी बीच राजपुर थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा उस वक्त होते-होते टल गया जब एक आयशर ट्रक पुल पार करते समय अनियंत्रित होकर नदी में पलट गया। ट्रक में चालक, परिचालक समेत कुल 5 लोग सवार थे, लेकिन राहत की बात रही कि सभी लोग सुरक्षित बच निकले। हादसे की जानकारी के मुताबिक, ट्रक तेज बहाव के बीच पुल पार कर रहा था। नदी का पानी पुल से सटकर बह रहा था, जिससे संतुलन बिगड़ा और ट्रक सीधे नदी में जा गिरा। गनीमत रही कि ट्रक के सभी सवार लोगों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया।
बलरामपुर: स्थानीय लोगों ने प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि इतनी तेज बारिश और नदी के उफान के बावजूद ट्रैफिक कंट्रोल या वैकल्पिक मार्ग की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। इसके अलावा, पुल की हालत भी बेहद खराब बताई गई है — जगह-जगह गड्ढे और टूट-फूट हादसे की संभावनाओं को और बढ़ा रहे हैं। यह घटना एक साफ चेतावनी है कि तेज बारिश और उफनती नदियों के बीच सुरक्षित आवागमन के लिए प्रशासन को सतर्क और सक्रिय रहना जरूरी है। वरना अगली बार इतनी किस्मत सबके साथ हो, ये जरूरी नहीं।