निशानेबाज न्यूज़ डेस्क | जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त डिजिटल कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कड़ी में सबसे पहले भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर रोक लगाई गई। इसके बाद भारत में उनके इंस्टाग्राम अकाउंट्स को भी ब्लॉक कर दिया गया है।
अब सरकार ने भारत में प्रसारित होने वाले प्रमुख पाकिस्तानी मनोरंजन चैनलों को भी पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है। इस फैसले को राष्ट्रीय सुरक्षा से जोड़कर देखा जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, इन सभी डिजिटल और प्रसारण माध्यमों पर बैन की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से लागू की जा रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी भारत-पाक तनाव के दौरान पाक कलाकारों और कंटेंट को बैन किया जा चुका है। लेकिन इस बार सरकार ने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी कड़ा रुख दिखाते हुए सख्ती से कदम उठाया है।